How does the internet work | इंटरनेट कैसे काम करता है Hello guys दोस्तो आप और हम रोज इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं आज के समय मे इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग है। आज हम एक पल के लिए खाना और पानी के बिना जी तो सकते हैं लेकिन इंटरनेट के बिना एक दिन बिताना काफी मुश्किल बात है। आज हर चीज इंटरनेट से जुड़ी हुई है चाहे वो online transaction की बात हो या मोबाइल मे लगा GPS । अगर 1 घंटे के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी जाए तो आप कल्पना नही कर सकते कि हमारा कितना नुकसान हो सकता है। ऐसे मे हमारा इंटरनेट के बारे मे जानना बेहद जरूरी है । तो स्वागत है आपका technicalkeeda.in ब्लॉग मे आज हम बात करेंगे How does the internet work | इंटरनेट कैसे काम करता है ? चलिए शुरू करते हैं। What is internet । इंटरनेट क्या है? चलिए सबसे पहले बात करते हैं What is internet । इंटरनेट क्या है ? अगर आप बहुत से कंप्यूटर को तार की मदद से आपस में जोड़ते हैं तो उसे एक नेटवर्क network कहते हैं और बहुत सारे कंप्यूटर आसपास में कैसे जुड़े हैं इस तरीके को टोपोलोजी topology कहा जाता है । आसान भाष
Technical Keeda is best plateform for learning coding, Programming,competitive programming ,c++ language. Here we Provide best explaination of Programming question also Here You can boost your technical knowledge.You Will get aware of latest technology available in market.