Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sprituality

what is spirituality अध्यात्म क्या है? aadyatm kya hai? in hindi

what is spirituality अध्यात्म क्या है? aadyatm kya hai? in hindi what is spirituality  what is spirituality अध्यात्म क्या है? aadyatm kya hai? in hindi what is spirituality अध्यात्म क्या है?  aadyatm kya hai?  अगर हम अपनी आज की जिंदगी में नजर दौड़ाए तो हमें मालूम पड़ेगा कि हम भौतिक सुख सुविधाओंं की प्राप्ति के लिए लगे रहते हैं इन सांसारिक सुविधाओं को आध्यात्म की भाषा में पदार्थ कहते हैं । what is spirituality अध्यात्म क्या है? aadyatm kya hai? in hindi हम सभी इसी पदार्थ की प्राप्ति के लिए भाग दौड़ में लगे रहते हैं तथा इसी पदार्थ के लिए सामाजिकता और नैतिकता की सीमा का हनन कर देते हैं।यह एक चिंतनीय विषय है ।आजकल हम समाचार पत्र  में रोज  चोरी ,लूट ,हिंसा व बलात्कार जैसी घटनाओं के विषय में पढ़ते हैं चिंतन करने का विषय यह है कि आखिर हमें ऐसी खबरें पढ़ने को क्यों मिलती हैं इसका एक मात्र उत्तर यही है कि समूची  मानव जाति भौतिक पदार्थों  की प्राप्ति में लिप्त है । ये भौतिक सुख सुविधा एक व्यक्ति को क्षणिक आनंद तो दे सकते हैं लेकिन जीवन पर्यंत आनंद नहीं दे सकते यही कारण है कि मनुष्य