Skip to main content

Posts

Showing posts with the label pixels

What is pixels in hindi | पिक्सल क्या होते हैं?

What is pixels || पिक्सल क्या होते हैं? नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका https://www.technicalkeeda.in पर दोस्तों आपने पिक्सेल के बारे के बारे में तो जरूर सुना होगा सुना होगा हम जब कोई वीडियो देखते हैं तो हम बात करते हैं कि वीडियो 144p , 240p, 480p, 720p, 1080p , 2 k pixels,  4K  pixels की है और हम यह भी जानते हैं कि कैमरा जितने ज्यादा MP का होगा फ़ोटो उतनी अच्छी आएगी लेकिन क्या आप जानते हैं पिक्सल का असली मतलब क्या होता है ? आखिर पिक्सल बनाए कैसे जाते हैं ?  What is pixels | तो आज हम इसी बारे में बात करेंगे चलिए शुरू करते हैं । पिक्सल - दोस्तो हमारे फ़ोन की स्क्रीन काफी छोटे छोटे डॉट से मिलकर बनाई जाती है और हर एक डॉट पे अलग अलग रंग की LED लगाई जाती है इन्ही छोटे 4छोटे डॉट या LED को पिक्सल कहा जाता है । हमारी फ़ोन , लैपटॉप , टीवी की स्क्रीन को बहुत छोटे छोटे SQUARE वर्ग के रूप मे बांटा गया है बिल्कुल उसी तरह जैसे कि एक ग्राफ पेपर होता है। दी गयी फ़ोटो मे भी देख सकते हैं।  एक pixel को भी किसी भी तरह के range मे चमकाने के लिये 3 रंगो की जरूरत होती है इन्‍हें RGB (Red-Green-Blue)