What is topology आजकल हम जो भी ऑफिक मे काम करते हैं वो सब computer की मदद से ही करते हैं । ऐसे मे बहुत सी जगह हमें computers को जोड़कर उनका एक नेटवर्क बनाना होता है। ये नेटवर्क कैसे जुड़ता है ये बहुत अहम बात है इस के अंतर्गत आता है topology या network topology तो आज आपको इस प्रश्न का जबाब मिलने जा रहा है कि what is topology ? What is network topology ? आप अपने घर, ऑफिक , दुकान ,स्कूल आदि जगह resource जैसे प्रिंटर printer, scanner आदि को बहुत सारे computer के साथ जोड़कर शेयर share तो जरूर करते होंगे । जो कि एक LAN ( local area network ) केबल से जुडे होते हैं । कंप्यूटर के आपस मे जुड़ने के तरीके को topology कहते हैं। Proper Definition - A network topology is the arrangement of a network, including its nodes and connecting lines or the way different nodes are placed and interconnected with each other is called topology. नेटवर्क टोपोलॉजी विभिन्न नोड्स या टर्मिनल को आपस में जोड़ने का तरीका है । यह विभिन्न नोड्स के बीच भौतिक संरचना को दर्शाता है । ने
Technical Keeda is best plateform for learning coding, Programming,competitive programming ,c++ language. Here we Provide best explaination of Programming question also Here You can boost your technical knowledge.You Will get aware of latest technology available in market.