Skip to main content

Posts

Showing posts with the label big bang theory

BIG BANG THEORY

creation of universe ans solar system ‌THE BIG BANG THEORY ‌जब से इंसान चेतना में आया तो उसे पृथ्वी में तरह तरह की चीजों ने परेशान करना शुरू कर दिया जैसे कि इस पृथ्वी की उत्पत्ति कैसे हुई how earth form ? What is universe and how it form? बह्मांड क्या है ?और इन सब को समझाने के लिए जाने के लिए जन्म लिया बिग बैंग थ्योरी Big bang theory ने इसे महा विस्फोट का सिद्धांत भी कहते हैं ‌जब इंसान ने पृथ्वी से सर उठा कर देखा तो उसने अपने बाएं तरफ सूर्य को देखा और दाएं तरफ उसे  कई ग्रह तारे उल्कापिंड आकाशगंगा दिखाई दी और इंसानी जाति ने यह  पाया कि यह सब एक दूसरे से भाग रही हैं यानी कि एक दूसरे से दूर हो रही है तो इंसान ने सोचा कि अगर मैं अगर यह सब ग्रह तारे उल्कापिंड फैल रहे हैं तो कभी ना कभी यह साथ रहे होंगे और हम वक्त में पीछे गये और  पाया कि एक वक्त ऐसा था जब सारे ग्रहों तारे आकाशगंगा एक साथ थे जिसे उसने विलक्षणता singularity कहा गया और वहां से ब्रह्मांड की उत्पत्ति के 6 मुख्य कारण बताए गए कारण बताए गए। ‌origin of our universe- ‌1- THE BIG BANG THEORY big bang theory in hindi