कक्षा 12वीं ( एक सफर अतीत की ओर) आज मैं जब अपने दोस्तों के साथ कॉलेज के पास चाय की टपरी पर बैठ कर चाय पी रहा था तो पहली बार अहसास हुआ कि शायद टाइम मशीन बन गयी है । अचानक सनसनाती हुई हवा का झोंका आया और मुझे टाइम मशीन में बिठा कर अतीत के दबे हुए कोने पर पटक दिया । इस टाइम मशीन पर रोज हज़ारो लोग सफर करते हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अतीत के इस सफर का इकलौता यात्रि नहीं हूं । खैर छोड़िये अतीत की ओर चल रही यह रेलगाड़ी मुझे वक्त में 2 साल पहले ले गयी और इस रेलगाड़ी ने मुझे ढैला और रविन्द्र के कमरे के पास उतार दिया जहाँ हम तीनों मैगी खा रहे थे और मैगी के साथ साथ विभिन्न विषयों पर चर्चाएं हो रही थी कभी राजनीति पर चर्चा तो कभी भगवान के बनाये इस ब्रह्मांड पर और बीच में कभी कभी JEE main जैसे गम्भीर विषय भी चर्चा में अपना स्थान बना रहे थे । मैगी खाने के बाद हम तीनों ने सोचा कि अतीत के सफर को आगे बढ़ाया जाए और हम 2270 नम्बर वाली गाड़ी से आगे का सफर तय करने लगे । यह गाड़ी हमें विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा 12th B की 70 बच्चों वाली कक्षा में ले ग
Technical Keeda is best plateform for learning coding, Programming,competitive programming ,c++ language. Here we Provide best explaination of Programming question also Here You can boost your technical knowledge.You Will get aware of latest technology available in market.