creation of universe ans solar system
THE BIG BANG THEORYजब से इंसान चेतना में आया तो उसे पृथ्वी में तरह तरह की चीजों ने परेशान करना शुरू कर दिया जैसे कि इस पृथ्वी की उत्पत्ति कैसे हुई how earth form ? What is universe and how it form? बह्मांड क्या है ?और इन सब को समझाने के लिए जाने के लिए जन्म लिया बिग बैंग थ्योरी Big bang theory ने इसे महा विस्फोट का सिद्धांत भी कहते हैं
जब इंसान ने पृथ्वी से सर उठा कर देखा तो उसने अपने बाएं तरफ सूर्य को देखा और दाएं तरफ उसे कई ग्रह तारे उल्कापिंड आकाशगंगा दिखाई दी और इंसानी जाति ने यह पाया कि यह सब एक दूसरे से भाग रही हैं यानी कि एक दूसरे से दूर हो रही है तो इंसान ने सोचा कि अगर मैं अगर यह सब ग्रह तारे उल्कापिंड फैल रहे हैं तो कभी ना कभी यह साथ रहे होंगे और हम वक्त में पीछे गये और पाया कि एक वक्त ऐसा था जब सारे ग्रहों तारे आकाशगंगा एक साथ थे जिसे उसने विलक्षणता singularity कहा गया और वहां से ब्रह्मांड की उत्पत्ति के 6 मुख्य कारण बताए गए कारण बताए गए।
origin of our universe-
1- THE BIG BANG THEORY
big bang theory in hindi
10^-32 sec मे inflation स्फीतिकरण हुआ
1 micro sec (10^-6) तक प्रोटोन का निर्माण हुआ
.01 sec तक नाभिकीय संलयन सुरू
3min तक नाभिकीय संलयन nuclear fussion समाप्त
3.8 लाख साल यह वह समय है जो big bang के सही होने का सबूत देता है यहाँ पहला हाइड्रोजन परमाणु बना जिस वजह से दृश्य प्रकाश निकला और दृश्य बह्मांड अस्तित्व मे आया और इस बिंदु को विज्ञानिको ने प्राप्त कर लिया और अनुमान लगाया कि बह्मांड की उत्पत्ति big bang से ही हुई होगी
3लाख -30करोड़ साल के बीच मे तारे बनना सुरु
30 करोड़ से 13.8 अरब साल के बीच मे आकाशगंगा का निर्माण
13.8 साल बाद आज का ब्रह्मांड
2 steady state theory
यह सिद्धांत big bang महा विस्फोट के सिद्धांत का विरोध करता है और कहता है कि पदार्थ हमेशा बनता रहता है इसी वजह से ब्रह्मांड फैल रहा है इस ब्रह्मांड का ना ही कोई शुरुआत थी और और ना ही कोई अंत होगा यह सिद्धांत धीरे-धीरे गायब हो गया ।3 Eternal inflation THEORY अनंत स्फीतिकरण सिद्धांत-
यह सिद्धांत बताता है कि बिग बैंग अनंत अनंत दिशाओं में हुआ होगा जिससे अनंत ब्रह्मांड बनी बनी होंगे जिसे multiverse बहुबह्मांड कहा गया।
also read- black hole
4 दोलन सिद्धांत oscillating universe theory-
5 ब्रेन मॉडल brane modal-
यह ब्रह्मांड विशाल झिल्लियों से बना है जिन्हें ब्रेन कहते हैं जो एक दूसरे से टकराते रहते हैं टकराने के बाद फिर से ब्रह्मांड के फैलने की प्रक्रिया को बिग बैंग कहा जाता है।6 Exotic theory अनोखे सिद्धांत
- Hologram theory of universe
- Creationism- विभिन्न धर्मों द्वारा ब्रमांड की उतपत्ति को लेकर बनाये गए सिधांत
- Simulation Theory- इसके अनुसार हम किसी कंप्यूटर प्रोग्राम मे जी रहे है वास्तविक दुनिया इस दुनिया से काफी अलग है जैसा कि matrix movie मे दिखाया गया है।
also read- what is god
तो यह सब था origin of universe , Big bang theory के बारे मे। आशा करता हूं आपको मज़ा जरूर आया होगा।
Subscribe my blog
Comments
Post a Comment