Skip to main content

Posts

Showing posts with the label technology

Chatbot क्या होते हैं what is chatbot ।। और chatbot काम कैसे करते हैं

Chatbot चैटबॉट क्या है ? चैटबॉट शब्द रोबॉट से मिलता जुलता शब्द  है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चैटबोट chatbot क्या होते हैं ?क्या चैटबॉट ऐसे रोबॉट होते हैं जिनका इस्तेमाल चैट chat करने के लिए किया जाता है ? दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय मे बात करेंगे कि चैटबॉट क्या होता है और चैटबॉट काम कैसे करते हैं । तो स्वागत है आपका इस ब्लॉग में चलिए इस पोस्ट को साथ साथ पड़ते हैं । Chatbot kya hain || what is chatbot - दोस्तो  चैटबॉट शब्द अपने  आप में अपना अर्थ बताता है। Defination of chatbot -  chat-bot are smartly written computer program they are capable to carry out intelligent conversation live chat with live user. Chatbot चैटबॉट एक कंप्यूटर प्रोग्राम ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) है जिसके जरिये एक सॉफ्टवेयर एक live user से बातचीत कर सकता है । उदाहरण के लिये मैं और  आप दैनिक जीवन में एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं जब हम सुबह सुबह  अपना फोन खोलते हैं तो हमारे सामने ही गूगल असिस्टेंट खुल जाता है Google Assistant भी गूगल का चैटबॉट ही  है।

how touch screen works || टच स्क्रीन क्या है ? टच स्क्रीन कैसे काम करती है ?

how touch screen works || टच स्क्रीन क्या है ?   टच स्क्रीन कैसे काम करती है ? नमस्कार दोस्तो अगर आप भी हैं  स्मार्टफोन यूजर्स और आपने कभी ना कभी अगर स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया है । आजकल टच स्क्रीन सभी जगह इस्तेमाल में लाए जाते हैं चाहे वह बैंक में लगे एटीएम की बात हो या फिर हवाई जहाज की सीट में | सभी जगह टच स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है इनमें से कुछ  टच स्क्रीन जोर से दबाने पर काम करती हैं और कुछ धीरे से दबाने पर ही चलने लगती हैं।how mobile touch screen works in hindi तो आपने यह जरूर सोचा होगा कि आखिर यह टच स्क्रीन क्या है और यह टच स्क्रीन काम कैसे करती है । तो आज हम आपको इसी विषय में बताएंगे की टच स्क्रीन क्या है ?    टच स्क्रीन कैसे काम करती है ?   तो स्वागत है आपका technicalkeeda.in पर चलिए शुरू करते हैं टच स्क्रीन   क्या है । पहले हमें किसी भी device को कंट्रोल करने के लिए mouse तथा keyboard या keypad की जरुरत पड़ती थी. लेकिन अब समय के साथ ये सब बदल गया हैं और आज के समय में किसी भी device को या smart phone को Touch Screen के सहायता से आसनी से किया जा सकता हैं  Tou