How to approve adsense account
दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर blogger हैं और अगर आप भी चलाते हैं एक वेबसाइट और या कोई ब्लॉग तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट को मोनेटाइज monetize करना जरूर चाहते होंगे लेकिन हजारों कोशिशों के बाद भी अगर गूगल ऐडसेंस google adsense आपको अप्रूवल नहीं देता तो ऐसे में आपको तनाव जरूर होता होगा और आप भी डीमोटिवेट demotivated या कमजोर महसूस करते होंगे यह एक आम बात है जो हर blogger के साथ एक न एक बार जरूर होता है तो मैं आज आपको ऐसे तरीके बताने जा रहा हूं जिससे गूगल ऐडसेंस google adsense आपको तुरंत अप्रूवल दे देगा जी हां सही पढ़ा आपने बस आपको नीचे दिए गए कुछ चीजें फॉलो करने होंगी |
1- purchage a domain name ।। डोमेन नेम खरीद ले
सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉक के लिए एक डोमेन नेम domain name खरीदना पड़ेगा जी हां दोस्तों यह बात सच है कि बिना डोमेन नेम domain name के आपको ऐडसेंड adsense approvel नहीं देता। अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं word-press वर्डप्रेस या फिर ब्लॉगर blogger का sub domain तो ऐसे में आपके 1% से भी कम चांस chance है कि आपको adsense अप्रूव दे दे इसके लिए आपको थोड़े पैसे तो खर्च करने की पड़ेंगे। अब आप अपनी वेबसाइट से मिलता जुलता एक डोमेन नेम domain name खरीद लें। अगर आप हमें domain name खरीद खरीद लेते हैं तो आपको ऐडसेंड adsense जरूर अप्रूव देगा ।
2- select responsive theme || अच्छी थीम का चयन करें
आपको अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉक के लिए एक बहुत अच्छी responsive theme ढूंढनी होगी। अगर आप responsive थीम नहीं जानते तो आपको बता दें कि responsive theme एक ऐसी theme होती है जो मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन में बहुत तेज जी से खुलती है ऐसी theme को responsive theme कहते हैं।
दोस्तों आजकल ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन जरूर है ऐसे में अगर उन्हें कोई चीज गूगल पर सर्च करनी होती है तो वह मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं बजाय की लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को खोलें इसलिए आपकी मोबाइल वेबसाइट का responsive होना बहुत जरूरी है गूगल ऐडसेंस approval देने से पहले इस चीज को जरूर देखता है कि आपकी वेबसाइट रेस्पॉन्सिव responsive है कि नहीं इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग के लिए ऐसी थीम का चयन करें जो responsive हो और फ़ोन पे जल्दी से खुले ।
इंटरनेट पर आपको ऐसे कई फ्री या paid theme मिल जाएंगे जो responsive होती हैं । अगर आप कुछ पैसे खर्च करके कोई responsive theme खरीदते हैं तो उसमें कोई बुरी बात नहीं है यह SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के नजरिए से भी काफी अच्छा रहता है अगर आप अच्छी THEME थीम इस्तेमाल करेंगे तो आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक होगी।
also read-
दोस्तों आजकल ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन जरूर है ऐसे में अगर उन्हें कोई चीज गूगल पर सर्च करनी होती है तो वह मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं बजाय की लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को खोलें इसलिए आपकी मोबाइल वेबसाइट का responsive होना बहुत जरूरी है गूगल ऐडसेंस approval देने से पहले इस चीज को जरूर देखता है कि आपकी वेबसाइट रेस्पॉन्सिव responsive है कि नहीं इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग के लिए ऐसी थीम का चयन करें जो responsive हो और फ़ोन पे जल्दी से खुले ।
इंटरनेट पर आपको ऐसे कई फ्री या paid theme मिल जाएंगे जो responsive होती हैं । अगर आप कुछ पैसे खर्च करके कोई responsive theme खरीदते हैं तो उसमें कोई बुरी बात नहीं है यह SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के नजरिए से भी काफी अच्छा रहता है अगर आप अच्छी THEME थीम इस्तेमाल करेंगे तो आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक होगी।
also read-
Amazon associate || Ghar baithe Paise Kaise Kamaye
also read-What is pixels || पिक्सल क्या होते हैं?
3- increase page speed || पेज स्पीड बढ़ाये
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए जल्दी से जल्दी ऐडसेंस को अप्रूव करना चाहते हैं तो आपको अपने वेब पेज की स्पीड बढ़ानी होगी मैंने स्पीड बढ़ाने के लिए आपको सारे बातें बता ही दी हैं कि आपको अच्छी थीम का इस्तेमाल करना है दूसरा तरीका यह है कि अपने वेबसाइट या ब्लॉग वेबसाइट पर जो भी फोटो लगाते हैं वह फोटो अच्छे से ऑप्टिमाइज optimized होनी चाहिए |
ऑप्टिमाइज optimized का मतलब उसका साइज छोटा हो जिसे आपका वेब पेज web page काफी फास्ट लोड हो इससे आपके ब्लॉक को पढ़ने को पढ़ने वाले लोग भी अच्छा महसूस करेंगे और गूगल भी आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदद करेगा और ऐडसेंड जल्दी अप्रूव होगा।
ऑप्टिमाइज optimized का मतलब उसका साइज छोटा हो जिसे आपका वेब पेज web page काफी फास्ट लोड हो इससे आपके ब्लॉक को पढ़ने को पढ़ने वाले लोग भी अच्छा महसूस करेंगे और गूगल भी आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदद करेगा और ऐडसेंड जल्दी अप्रूव होगा।
4- content is king ।। अच्छा कंटेंट लिखें
तीसरी बहुत महत्वपूर्ण टिप्स है कि आपको बहुत अच्छे content लिखने होंगे ऐसे content जो गूगल पर उपलब्ध ना हो और जो मार्केट market की समस्या को solve करते हो। अगर आप ऐसा कंटेंट लिखते हैं तो आपके ब्लॉग पर बेशक ट्रेफिक traffic तो आएगा ही और ऐडसेंस भी एकदम approval देगा और ऐसे में आपके प्रतिद्वंद्वी competitor भी आपके सामने खडे नहीं रहेंगे और आप गूगल के पहले पेज में राज कर रहे होंगे।
5- focus on traffic || वेबसाइट पर ट्रैफिक लाएं
दोस्तों ऐडसेंस अप्रूवल पाने के लिए आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी अच्छा होना चाहिए तो आपको ऐसे में अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको अपनी वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर google webmaster बिंग वेबमास्टर bing webmaster फोरम forum सोशल मीडिया social media और बहुत सी जगहों पर इंटरनेट पर सबमिट submit करना है |
जिससे आपको वहां से भी ट्रैफिक मिले मिले और आपका content भी rank करें । फिर गूगल ऐडसेंस भी आपको जल्दी से जल्दी approve कर देगा।
निष्कर्ष conclusion
How to approve adsense account-
purchage a domain name ।। डोमेन नेम खरीद ले
select responsive theme || अच्छी थीम का चयन करें
increase page speed || पेज स्पीड बढ़ाये
content is king ।। अच्छा कंटेंट लिखें
focus on traffic || वेबसाइट पर ट्रैफिक लाएं
आखरी में मैं आपसे सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि अभी जब आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको पैसे कमाने के बारे में नहीं सोचना है अगर आप पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं तो आपको आप ज्यादा सफल नहीं हो पाएंगे क्योंकि अभी आपको ज्यादा ब्लॉगिंग blogging के बारे में नहीं पता है |
अगर आप अभी अपने blogging सीखने पर फोकस करते हैं तो आपकी कमाई अपने आप होगी तो भी एसएम की तरफ ज्यादा ध्यान मत दीजिए । आपको फोकस करने की जरूरत है तो सिर्फ ट्रैफिक traffic पर जी हां दोस्तों अगर आप के वेबसाइट पर भर भर के traffic ट्रैफिक आता है |
तो गूगल तो क्या कोई भी ऐसा ऐड नेटवर्क ऐसा नहीं है जो आपको देने के लिए राजी ना हो क्योंकि उनका तो काम ही यही है कि अपनी advertisement दूसरे बड़े प्लेटफार्म पर चलाएं कर अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक है आपको गूगल चाह कर भी ऐडसेंड adsense रोक नही पायेगा। अगर वह आपको adsense नहीं देता तो आप वह गूगल के लिए नुकसान होगा | तो सिर्फ अभी शुरुआत दौर में आप को ध्यान देना है तो ट्रैफिक पर, अपने content पर , अपनी वेबसाइट थीम पर और website speed पर।
अपने अच्छे बैकलिंक्स backlink बनाइए अगर आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक traffic अच्छा आता है तो आप के पास बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं तो आप का मुख्य केंद्र learning पर होना चाहिये। अन्य ऑनलाइन कमाई के बारे मे जानने के लिए हमें फॉलो कर ले।
also read-
अगर आप अभी अपने blogging सीखने पर फोकस करते हैं तो आपकी कमाई अपने आप होगी तो भी एसएम की तरफ ज्यादा ध्यान मत दीजिए । आपको फोकस करने की जरूरत है तो सिर्फ ट्रैफिक traffic पर जी हां दोस्तों अगर आप के वेबसाइट पर भर भर के traffic ट्रैफिक आता है |
तो गूगल तो क्या कोई भी ऐसा ऐड नेटवर्क ऐसा नहीं है जो आपको देने के लिए राजी ना हो क्योंकि उनका तो काम ही यही है कि अपनी advertisement दूसरे बड़े प्लेटफार्म पर चलाएं कर अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक है आपको गूगल चाह कर भी ऐडसेंड adsense रोक नही पायेगा। अगर वह आपको adsense नहीं देता तो आप वह गूगल के लिए नुकसान होगा | तो सिर्फ अभी शुरुआत दौर में आप को ध्यान देना है तो ट्रैफिक पर, अपने content पर , अपनी वेबसाइट थीम पर और website speed पर।
अपने अच्छे बैकलिंक्स backlink बनाइए अगर आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक traffic अच्छा आता है तो आप के पास बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं तो आप का मुख्य केंद्र learning पर होना चाहिये। अन्य ऑनलाइन कमाई के बारे मे जानने के लिए हमें फॉलो कर ले।
also read-
NEFT, IMPS , RTGS Fund transfer
also read-BIG BANG THEORY
Visit here for- Best cloud hosting providerss
here some decent offer for you
Comments
Post a Comment