जिओ टीवी jio tv की मदद से मोबाइल पर देखें टीवी ।। how to use jio tv
अगर आप भी एक स्मार्टफोन smartphone का इस्तेमाल करते हैं और आपने smartphone में रिलायंस जिओ reliance jio का सिम कार्ड लगा रखा है तो आपको अपने घर में dish tv लगाने की जरूरत नहीं है।जी हां दोस्तों क्योंकि रिलायंस जिओ ने अपने उपभोक्ताओं को फ्री में यह सुविधा देता है रिलायंस जिओ के उपभोक्ता फ्री में अपने स्मार्टफोन पर टीवी JIO TV भी देख सकते हैं।
जिओ के बारे में about jio-
दोस्तों जियो का नेटवर्क भारत में सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क है रिलायंस जियो ने शुरू में 1 साल तक फ्री डेटा देखकर सभी उपभोक्ताओं को खुश तो किया ही साथ साथ में जिओ ने अब अपने बिजनेस, अपने नेटवर्क को इतना बड़ा बना दिया कि वह भारत में अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों से काफी आगे है ।
और अन्य कोई टेलीकॉम कंपनी (telecom company ) JIO जिओ के सामने खड़े होने में भी डर रही हैं।
Reliance jio जिओ के डाटा प्लान अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन Vodafone, एयरटेल airtel,बीएसएनल BSNL से काफी अच्छे हैं और जिओ के नेटवर्क की bandwidth भी अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देती है।
ऐसे में अगर आपके पास रिलायंस जिओ का सिम कार्ड नहीं है तो मेरी राय से आपको एक रिलायंस जिओ का सिम कार्ड जरूर खरीद लेना लेना चाहिए या अपने पुराने सिम कार्ड को जियो में पोर्ट (PORT TO JIO) भी कर सकते हैं।
also read-how to port sim || port to jio
क्या है जिओ टीवी jio tv-
दोस्तों जियो टीवी रिलायंस जिओ reliance JIO द्वारा बनाया गया एक मोबाइल एप्लीकेशन mobile app है ।
इस एप्लीकेशन application का इस्तेमाल सिर्फ वह व्यक्ति कर सकता है जिसके पास रिलायंस जिओ reliance JIO का सिम कार्ड है और उसने उस में में अनलिमिटेड डाटा प्लान unlimited data plan किया हुआ है ।
रिलायंस जिओ के इस मोबाइल एप्लीकेशन से आप अपने टीवी को अपने स्मार्टफोन में ला सकते हैं ।
जिओ टीवी में आप में आप आप तमाम प्रकार की टीवी चैनल चैनल देख सकते हैं jio TV मैं आप sports news,TV serial सब कुछ देख सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें jio tv
जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि जिओटीवी का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास रिलायंस जिओ का सिम कार्ड होना जरूरी है।
अगर आपके पास रिलायंस जिओ का सिम कार्ड नहीं है तो पहले आप एक जिओ का सिम कार्ड खरीद ले या ले या अपने पुराने सिम को जिओ में पोर्ट करा लें।
अब आपको अपने स्मार्टफोन Ke प्ले स्टोर google play store पर JIO TV सर्च करना है ।
Google play store से जिओ टीवी एप्लीकेशन jio tv app को डाउनलोड कर ले । डाउनलोड करके इंस्टॉल install करने की करने की प्रक्रिया काफी आसान होती है। आप simply इंस्टॉल install now पर क्लिक करें । और जिओटीवी jio tv आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
Also read-
how touch screen works || टच स्क्रीन क्या है ? टच स्क्रीन कैसे काम करती है ?
अब आप जिओ टीवी एप्लीकेशन jio tv को खोलिए आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा ।
अब आपको new user sign up
पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपना जिओ नंबर डालना होगा और ओटीपी OTP GENERATE करना होगा । ओटीपी automatic वेरीफाई verify हो जाएगा ।
अगर OTP वेरीफाई verify नहीं होता है तो अपने s.m.s. बॉक्स में जाएं और वहां से ओटीपी को वेरीफाई कर लीजिए।
ओटीपी को वेरीफाई ( otp verification ) करने के बाद आपको अपना नाम और पासवर्ड डालना होगा।
नाम और पासवर्ड डालने के बाद आप जियो टीवी मोबाइल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।
Jio TV mobile application में आप तमाम प्रकार के न्यूज़ चैनल, स्पोर्ट्स चैनल, टीवी सीरियल देख सकते हैं।
Also read-
How Google Map work
Also read-How does the internet work | इंटरनेट कैसे काम करता है
निष्कर्ष-
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने देखा कि जिओ टीवी jio tv मोबाइल एप्लीकेशन क्या है ? और जिओ टीवी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें ?अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आप जिओ टीवी मोबाइल एप्लीकेशन में क्रिकेट भी देख सकते हैं ।
Smartphone मैं टीवी होने से यह फायदा है कि आप जब चाहो तब टीवी देख सकते हो बस आपको अपनी जेब से स्मार्टफोन निकालना है और जिओ टीवी मोबाइल एप्लीकेशन को खोलना है और आप अपने पसंदीदा कार्यक्रम जब चाहे तब देख सकते हैं।
Also read-
How to approve adsense account || approve google adsense tips and trick in hindi
Also read-Amazon associate || Ghar baithe Paise Kaise Kamaye
अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर करें अगर पसंद आया तो कमेंट करें।Buy now -
Offers-
Comments
Post a Comment